अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा की चार विशेष समितियोें के चुने गये सभापति व उपसभापति

विधि समिती में बजाज व तेजवानी, शहर सुधार में अतकरे व वंदना हरणे का चयन

* शिक्षा समिती में गंगा अंभोरे व संगीता बुरंगे, महिला व बालकल्याण में माधुरी ठाकरे व वंदना मडगे निर्वाचित

* चारों सभापतियों व उपसभापतियों का महापौर गावंडे द्वारा किया गया सत्कार

अमरावती/दि.7- स्थानीय महानगरपालिका की चार विशेष समितियों के सभापति व उपसभापति पद का चुनाव करने हेतु आज शुक्रवार 7 जनवरी को मनपा की विशेष सभा बुलाई गई. जिसमें विधि, शहर सुधार, माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक व तांत्रिक शाला तथा महिला व बालकल्याण समिती के सभापति व उपसभापति पद हेतु चुनाव करवाया गया. इस हेतु आज सुबह 11 बजे से मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में सोशल डिस्टंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संभागीय आयुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त निलेश सागर की अध्यक्षता में विशेष सभा आयोजीत हुई. इससे पहले सुबह 9 से 10.30 बजे तक चारों विशेष समितियों के सभापति व उपसभापति पद के लिए नामांकन पत्र पेश किये गये. पश्चात विधि समिती के सुबह 11 बजे, शहर सुधार समिती के सुबह 11.20 बजे, माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक व तांत्रिक शाला समिती के सुबह 11.40 बजे तथा महिला व बालकल्याण समिती के दोपहर 12 बजे सभापति व उपसभापति चुने गये. इसके तहत विधि समिती के सभापति पद पर बलदेव बजाज व उपसभापति पद पर श्रीचंद तेजवानी, शहर सुधार समिती के सभापति पद पर आशिष अतकरे व उपसभापति पद पर वंदना हरणे, शिक्षा समिती सभापति पद पर गंगा अंभोरे व संगीता बुरंगे तथा महिला व बालकल्याण समिती सभापति पद पर माधुरी ठाकरे व उपसभापति पद पर वंदना मडगे का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ.
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीठासीन अधिकारी व अपर आयुक्त निलेश सागर ने सभी नवनिर्वाचित सभापतियों व उपसभापतियों का निर्वाचन प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया.

* महापौर कक्ष में सभी नवनिर्वाचितों का हुआ सामुहिक सत्कार
वहीं चारों विषय समितियों के सभापति व उपसभापति पद पर निर्वाचित पार्षदों का सत्कार करने हेतु शहर भाजपा द्वारा महापौर कक्ष में सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. जहां पर महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों द्वारा चारों नवनिर्वाचित सभापतियों व उपसभापतियों का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button