अमरावती

अध्यक्ष गौरव चोपडा और अमोल भूत बने सचिव

की नई कार्यकारिणी गठित

अमरावती/ दि. 27– अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती शाखा की वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी गठित की गई. इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष गौरव चोपडा, सचिव पद पर अमोल भूत तथा कोषाध्यक्ष पद पर स्वागत मुणोत को सर्व सहमति से चूना गया.
अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती शाखा की स्थापना 2018 में प्रेमचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में की गई थी. जिसमें संकेत गोयनका को संस्थापक अध्यक्ष के रूप में चूना गया था. वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए मंच अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद 2021-22 से शुभम अग्रवाल ने मंच अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. युवा मंच की पूरे देशभर में 750 शाखाए है, विदेश में भी 6 शाखाए है. जिसमें 1 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता तन मन धन से कार्य के लिए समर्पित है. मारवाडी युवा मंच अमरावती शाखा द्बारा विभिन्न समाजोपयोगी काम किए जाते है. जिसमें रक्तदान शिविर, अमृतधारा प्याऊ , वृक्षारोपण, कोरोना के दौरान ऑक्सीजन मॉनिटर वितरण, नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन करना आदि उल्लेखनीय कार्य है. वर्ष 2023-24 में भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्बारा मंच के कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लिया गया है. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गई. मंच से जोडने के लिए सचिव अमोल भूत से मोबाइल क्रमांक 9284646577 पर संपर्क कर सकते है, ऐसा आवाहन इस दौरान किया गया. कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल, संकेत गोयनका, शुभम अग्रवाल, भूषण हरकुट, जय जोशी, यश अग्रवाल, गौरव चोपडा, अमोल भूत, स्वागत मुनोत, प्रतीक सुनील अग्रवाल, प्रतीक नंदकिशोर अग्रवाल, राहुल नांगलिया, मोहित केडिया, अनुराग अग्रवाल, मयूर केडिया, पियूश गोयनका, प्रणीत सोनी, प्रतीक धामोरिया, रितेश जैन, पियूश लढ्ढा आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button