अमरावती

सभापति गावंडे छात्रों के साथ बैठकर गणित का क्लास किया अटेंड

युवा स्वामिमान के पार्षद, छात्र व सभी कर्मचारियों ने माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत ली हरीत शपथ

  • प्रत्येक माध्यमिक स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण करने के दिये आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.9 – मनपा शिक्षण समिति सभापति पद की जिम्मेदारी संभाली तब से आशिषकुमार गावंडे अपने कार्य के माध्यम से शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बन गए है. प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होने के दृष्टि से भौतिक सुविधा, क्रीडा व शैक्षणिक सामग्री प्राप्त हो तथा शैक्षिणक दर्जा व मनपा स्कूल की पटसंख्या बढनी चाहिए इसके लिए उन्होंने संकल्प किया है.
शिक्षा समिति के सभापति आशिषकुमार गावंडे ने प्रभाग क्रमांक 20 सुतगिरणी में स्थित मनपा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल का दौरा किया. यह दौरा जेवड नगर की पार्षद सुमती ढोके की विनती से किया गया. इस वक्त भाजीबाजार स्कूल के मुख्याध्यापक जिन्हे हाल ही में स्कूल का नाम राज्यस्तर पर पहुंचाने के कार्य के कारण शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड के हाथों सम्मानित किया गया था वे गोपाल कांबले को भी आमंत्रित किया गया था. इस वक्त शिक्षण समिति सभापति ने कांबले के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा आपसे बहोत कुछ सिकते आयेगा और सफलता के साथ कार्य करने की हमेशा उर्जा मिलते रहेगी, ऐसा प्रतिपादन किया. पश्चात गावंडे ने गोपाल कांबले को शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया तथा उनका गौरव किया और सभी शिक्षकों को कांबले से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
इस वक्त जेवड स्कूल की मुख्याध्यापिका सावजी मैडम ने स्कूल व्दारा हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी तथा स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया. स्कूल में प्रयोगशाला नहीं होने से 9वीं व 10वीं के क्लास के छात्रों को दूसरी स्कूल में जाकर प्रात्याक्षिक करना पडता है. इस गंभीर विषय पर सभापति का ध्यानाकर्षण किया. जिससे सभापति गावंडे ने शिक्षणाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक को सभी माध्यमिक शालाओं में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण करने के निर्देश दिये. इतना ही नहीं तो स्कूल से प्रस्ताव लेकर तुरंत काम की शुरुआत करने के आदेश भी शिक्षणाधिकारी को दिये. स्कूल इमारत का निरीक्षण करते वक्त शौचालय की दुरावस्था दिखाई दी. क्लास रुम की जांच करते वक्त छपर खस्ताहाल दिखाई दियाई देने से संपूर्ण स्कूल की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश भी दिये. इसी दौरान कक्षा 10वीं रिजल्ट 100 प्रतिशत आने की बात समझ में आते ही गावंडे ने स्कूल में शुरु रहने वाले कक्षा 9वीं के गणित विषय क्लास छात्रों के साथ बैठकर अटेंड किया और गावंडे ने शिक्षक व विद्यार्थियों को कुछ सवाल भी पुछे. अपेक्षित जवाब मिलने से खूष होकर विद्यार्थी व शिक्षकों का गौरव भी किया.
स्कूल निरीक्षण दौरे के अंत में युवा स्वाभिमान पार्टी के नगरसेवक तथा शिक्षण समिति सभापति आशिषकुमार गावंडे, शिक्षणधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, पूर्व विधि समिति सभापति सुमती ढोके, तथा सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने मिलकर द्गमाझी वसुधराद्घ अभियान अंतर्गत हरीत शपथ का सार्वजनिक पठन कर शपथ ली. इस अवसर पर वंदना सावजी, शिरीष फसाटे, किरण नालींदे, वैशाली बुटे, माधुरी वरटे, चंचल दातीर, पुष्पा कोरडे, सिमा शिरभाते, कामिनी निंबोरकर, शिला डांगे, चापके मैडप, उल्का खेडकर, हर्षा दिवे, प्रभा गोदे, यावलकर मैडम, कल्याणी करुले, भुषण वाघ, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, विवेक देशमुख, इम्रान सर समेत अन्य उपस्थित थे.

Gawande-Amravati-Mandal Gawande-Amravati-Mandal Gawande-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button