अमरावतीमहाराष्ट्र

नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का सभापति मोरे ने किया निरीक्षण

मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

अमरावती/दि.22-अमरावती तहसील में सोमवार को आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से कई किसानों तथा नागरिकों का नुकसान हुआ. विधायक एड.यशोमति ठाकुर के आदेश के तहत कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभापति हरिश मोरे ने तहसील के अनेक गांवों को भेंट देकर नुकसान का निरीक्षण किया.

सोमवार को अमरावती तहसील के ब्राह्मणवाडा भगत, देवरा, देवरी, अंतोरा इन गांवों में किसानों का भारी नुकसान हुआ है. गांव में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए. कई परिवार बेघर हो गए. विधायक यशोमति ठाकुर को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत कृषि उत्पन्न बाजार समिती सभापति हरिश मोरे,अमरावती तहसील काँग्रेस कमिटी के तहसील अध्यक्ष एड. अमित गावंडे समेत पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. हरीश मोरे ने ब्राह्मणवाडा भगत, देवरा, देवरी, अंतोरा इन तीनों गांव के नागरिक और किसानों की व्यथा सुनी. घटनास्थल पर तहसीलदार लोखंडे को भी बुलाया गया. विभाग द्वारा तुरंत पंचनामा कर जल्द से जल्द पीडितों को नुकसान भरपाई देने का आश्वासन सभापति हरिश मोरे ने किया. इस समय दिलीप सोनवणे, सरपंच शंतनु नीचीत,अक्षय नीचीत, विश्वंभर नीचीत, अंकुश राऊत, पवन बोरकर, उमेश बारबुद्धे, उपसरपंच गजानन देशमुख सहित तहसील काँग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button