* बार एसो. के अन्य पदाधिकारियों का भी हुआ निर्वाचन
* नवनिर्वाचितों का किया गया गर्मजोशी से अभिनंदन
अमरावती/दि.1– गत रोज स्थानीय जिला वकील संघ के नये पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन करने हेतु मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गई. जिसके उपरांत हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एड. शोएब खान ने 70 वोटों की लीड हासिल करते हुए बहुमत के आधार पर चुनाव जीता. साथ ही मतगणना पश्चात अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के निर्वाचन की भी घोषणा की गई. चुनावी नतीजे घोषित होने के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. शोएब खान सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जिला वकील संघ के सदस्य वकीलों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें इस जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
बता दें कि, जिला व सत्र न्यायालय परिसर स्थित जिला वकील संघ के कार्यालय में कल गुरूवार 31 मार्च की सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक बार एसो. के चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया चलाई गई. जिसके उपरांत अपरान्ह 5 बजे से मतगणना शुरू हुई. इस चुनाव में जिले के 914 वकील सदस्यों में से 799 वकील सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि पहले मतदान हेतु सुबह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक का समय तय किया गया था. किंतु मतदाता सदस्यों की संख्या व सुविधा को देखते हुए ऐन समय पर मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया गया. इस दौरान जिला वकील संघ के करीब 87 फीसद सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान की प्रक्रिया निपटने के उपरांत शाम करीब पांच-साढे पांच बजे के दौरान मतगणना की शुरूआत की गई और लगभग ढाई घंटे तक चली मतगणना के उपरांत चुनावी नतीजे घोषित किये गये. इस समय जिला व सत्र अदालत परिसर में सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक वकील उपस्थित थे और चुनावी नतीजे घोषित होते ही विजेता प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा जल्लोश मनाना शुरू कर दिया गया.
बता दें कि, जिला वकील संघ के अध्यक्ष पद हेतु एड. शोएब खान व एड. मिलींद देशपांडे द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से एड. शोएब खान को 435 व एड. मिलींद देशपांडे को 365 वोट प्राप्त हुए. जिसके चलते 70 वोटों की लीड से एड. शोएब खान को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.
* देशमुख व पांडे सचिव निर्वाचित
इसके साथ ही बार एसो. के 2 सचिव पदों हेतु कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से मुख्य सचिव पद हेतु एड. मुकेश देशमुख व एड. नितीन राउत तथा ग्रंथालय सचिव पद हेतु एड. श्रीकांत पांडे व एड. राहुल डाखोरे ने दावेदारी पेश की थी. जिसमें से मुख्य सचिव पद के लिए हुए चुनाव में एड. मुकेश देशमुख को 434 व एड. नितीन राउत को 243 तथा ग्रंथालय सचिव पद के लिए हुए चुनाव में एड. श्रीकांत पांडे को 569 व एड. राहुल डाखोरे को 144 वोट प्राप्त हुए. जिसके चलते मुख्य सचिव पद पर एड. मुकेश देशमुख व ग्ंरंथालय सचिव पद पर एड. श्रीकांत पांडे को निर्वाचित घोषित किया गया.
* एड. देशमुख बने उपाध्यक्ष
जिला वकील संघ के उपाध्यक्ष पद हेतु एड. जीतेंद्र देशमुख, एड. योगेश सोनोने व एड. अमीत जामठीकर की दावेदारी थी. जिसमें से एड. जीतेंद्र देशमुख ने 456, एड. योगेश सोनोने ने 169 त
था एड. अमीत जामठीकर ने 154 वोट हासिल किये. जिसके चलके बहुमत के आधार पर एड. जीतेंद्र देशमुख को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.
इसके अलावा जिला वकील संघ के 7 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए हुए चुनाव में एड. सुमीत शर्मा, एड. भूषण कोकाटे, एड. चेतन बुंदेले, एड. सुषमा रायबोले, एड. संदीप वानखडे, एड. कपिल गुप्ता तथा एड. गौरव मुंडे ने जीत हासिल की. वहीं इस पद के लिए रेस में रहनेवाले एड. राम खराटे, एड. रमेश धुले व एड. किरण यावले को हार का सामना करना पडा.
* निवर्तमान अध्यक्ष तायडे ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष खान का स्वागत
जिला वकील संघ के चुनावी नतीजे घोषित होने के साथ ही एसो. के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र तायडे सहित महिला वकील एड. अलविना खान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शोएब खान सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. साथ ही उन्हें जीत के लिए अपनी बधाईयां दी. इस चुनाव में मुख्य निर्वाचन निर्णय अधिकारी के तौर पर एड. उज्वल सोनोने तथा सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी के तौर पर एड. विनोद नागापुरे, एड. शहजाद नैयर, एड. निलेश जोशी, एड. धीरज वानखडे, एड. नरेश रोडगे, एड. परवेज खान, एड. शरद सूर्यवंशी व एड. पायल गाडे ने जिम्मा संभाला. जिन्हें निवर्तमान अध्यक्ष व उनकी टीम का विशेष सहयोग मिला.
* सभी को साथ लेकर चलना और एकसाथ जोडे रखना पहली प्राथमिकता
जिला वकील संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. शोएब खान ने कहा कि, जिला वकील संघ अपने आप में एक परिवार है. जिसमें विभिन्न जाति, धर्म व समाज से वास्ता रखनेवाले वकील जुडे हुए है, जो एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते है. इन सभी को पहले की तरह एकसाथ जोडे रखना और सबको साथ लेकर आगे चलना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही चुनाव के समय बार एसो. के विस्तार व विकास हेतु मैने जो भी वादे किये थे, उन्हें अपने कार्यकाल दौरान पूर्ण करने का मैं पूरा प्रयास करूंगा.