अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदूर बाजार फसल मंडी के सभापति राजेंद्र याउल ने दिया इस्तीफा

बच्चू कडू की हार को लेकर उठाई नैतिक जिम्मेदारी

* उपसभापति के बाद सभापति के इस्तीफे से मचा हडकंप
चांदूर बाजार/दि.6 – अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू की इस बार विधानसभा चुनाव में हार होने के चलते विगत दिनों चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति गजेंद्र गायकी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं अब चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति राजेंद्र याउल ने भी बच्चू कडू की हार को लेकर नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते चांदूर बाजार तहसील के सहकार व राजनीति के क्षेत्र में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, चांदूर बाजार तहसील में किसानों का अधिकारपूर्ण बाजार पेठ रहने वाली चांदूर बाजार फसल मंडी पर प्रहार पार्टी का ही वर्चस्व है. ऐसे में सभापति व उपसभापति के इस्तीफों को लेकर माहौल जमकर गरमाया हुआ है. अपने पद से इस्तीफे का पत्र प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू को सौंपते हुए सभापति राजेंद्र याउल ने कहा कि, प्रहार पार्टी ने हमेशा ही सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया और चांदूर बाजार फसल मंडी में बच्चू कडू ने सभी समाजों को प्रतिनिधित्व भी दिया. इसके बावजूद लगातार 20 वर्ष तक विधायक रहने वाले बच्चू कडू को महज कुछ वोटों के अंतर से हार का सामना करना पडा. जिसका सीधा मतलब है कि, हमसे इस चुनाव में कुछ गलतियां हुई है और हम सभी समाजों के लिए सर्वसमावेशक काम नहीं कर पाये. अत: हमें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
चांदूर बाजार फसल मंडी के सभापति राजेंद्र याउल ने अपने इस्तीफे में यह भी कहा है कि, वे अब चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र में बारी समाज हेतु मिशन ऐक्य चलाते हुए बारी समाज को प्रहार पार्टी के पक्ष में एकजुट करने का काम करेंगे. वहीं अब इस त्यागपत्र पर प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.

Back to top button