अमरावती

पहल फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.अलबिना खान का आज शाम सत्कार

पूराने कब्रस्तान विकास के लिए मंजूर कराये 51 लाख

* महापालिका का निधि से होेंगे पूरे काम
अमरावती/ दि.8 – बडनेरा के पुरान कब्रस्तान के विकास के लिए 51.50 लाख रुपए की निधि मंजूर करवाने वाली पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलबिना फिरोज खान का आज गुरुवार 8 दिसंबर की रात 8 बजे पुरानी बस्ती इस्लामी चौक में कब्रस्तान कमिटी व शहरवासियों की ओर से नागरिक सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया है.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में बडनेरा अलमास मस्जिद के इमाम मौलाना गोहर अली उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन बडनेरा मर्कज मस्जिद के इमाम मौलाना जव्वाद उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति के रुप में डॉ. अलबिना फिरोज खान के अलावा पूर्व पार्षद चेतन पवार, पूर्व पार्षद सचिन रासने का भी सत्कार किया जाएगा. सम्मान समारोह में जमीरोद्दीन, हफीज बाबु, मुख्तार मास्टर, सादीक फ्रूट मर्चंट, नजर पहलवान, नाजीम पहलवान, जामिन पहलवान (मामु), साजीद सेठ, हाजी साबिर, हाजी जाकीर, मुश्ताक ठेकेदार, मो. सिद्दीकी, अरशद खान, सत्तार पहलवान, रउफ खान, अब्दुल मुबीन, जामीन अरब, सलीम मास्टर, शेख नूर, शकील टेलर, नूर खान, हुसैन साहब, राजीक सगीर मामु, गुलाम बाबु, अशफाक ठेकेदार, शम्मु भाई, हबीब बेग, खलील भाई, मजीद पहलवान, हाजी मकबुल, हाजी अयुब फ्रूट मर्चंट, सादीक पहलवान आदि उपस्थित रहेगे.

Back to top button