अमरावतीमहाराष्ट्र

सभापति शिंदे का 26 को सत्कार

समस्त धनगर समाज का आयोजन

* आयेंगे मंत्री दत्ता भरणे भी
* पत्रकार परिषद में दी गई जानकारी
अमरावती/ दि. 18– उच्च सदन अर्थात विधान परिषद के नवनिर्वाचित सभापति एवं बीजेपी लीडर राम शिंदे का आगामी शनिवार 26 अप्रैल को अमरावती में भव्य नागरी अभिनंदन का आयोजन पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में किया गया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में समस्त धनगर समाज अमरावती जिला ने दी. स्वागताध्यक्ष एड. दिलीप एडतकर सहित समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस समय मौजूद थे.
पालकमंत्री करेंगे अध्यक्षता
26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित भव्य सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे. प्रदेश के खेल व अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्ता मामा भरणे , विधायक सर्वश्री गोपीचंद पडलकर, डॉ. बाबासाहब देशमुख, नारायण आबा पाटिल, उत्तमराव जानकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
उसी प्रकार अमरावती के तीनों सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, अमर काले, सभी विधायक सर्वश्री संजय खोडके, श्रीकांत भारतीय, जगन्नाथ अभ्यंकर, किरण सरनाइक, धीरज लिंगाडे, रवि राणा, सुलभा खोडके, प्रताप अडसड, केवलराम काले, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, गजानन लवटे, उमेश यावलकर भी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. सत्कार समारोह में सभी से उपस्थित रहने का आवाहन पत्रकार परिषद में मौजूद सर्वश्री प्रमोद कापडे, उमेश घुरडे, ज्ञानेश्वर ढोमणे, अरूण बांबल, अमित महात्मे, श्याम बोबडे, डॉ. वैभव ढवले, निखिल घुरडे, मुकुंद पुनसे, जयश्री शहाकार, मनोज कचरे, शरद तालन, अनिल पालवरे, संदीप धोटे आदि ने किया है.

 

Back to top button