
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – आगामी 20 मार्च को जिला परिषद में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती शिक्षा व निर्माण समिती के सभापति पद हेतु चुनाव कराया जाना है. किंतु चूंकि अब जिला परिषद के मौजूदा सदन का कार्यकाल महज एक वर्ष का ही बचा है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर कोई विशेष उत्सूकता या स्पर्धावाला माहौल नहीं देखा जा रहा, बल्कि सत्ता पक्ष व विपक्ष के मुताबिक ये चुनाव केवल औपचारिकता भर रहेगा.
बता दें कि, जिप की शिक्षा व निर्माण सभापति प्रिया दगडकर का विगत दिनों अकस्मात निधन हो जाने के चलते यह पद रिक्त हो गया, जिसके चलते नये सभापति का चयन करने हेतु 20 मार्च को चुनाव कराया जाना तय किया गया. यह पद पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप गुट के हिस्से में दिया गया है और जगताप गुट के दो सदस्यों के नामों की सभापति पद हेतु चर्चा चल रही है. किंतु इस चुनाव को लेकर कोई स्पर्धा नहीं है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि, इस पद के लिए निर्विरोध चयन हो जायेगा.
-
उपचुनाव के लिए भी जोश नहीं
जिला परिषद की रिक्त हुई सीटों में उपचुनाव करवाने को लेकर प्रक्रिया शुरू करते हुए मतदाता सुची भी प्रकाशित की जा चुकी है. किंतु अब जिला परिषद का कार्यकाल बेहद कम बचा हुआ है. ऐसे में इतने कम कार्यकाल के लिए चुनाव लडने कोई खास इच्छूक नहीें है. बता दें कि, वरूड तहसील के बेनोडा, दर्यापुर तहसील के गायवाडी तथा धामणगांव रेल्वे तहसील के देवगांव सर्कल में उपचुनाव कराया जाना है. जिसकी तारीख अब तक तय नहीं हुई है.