अमरावती

चेअरपर्सन उत्कर्ष राठी की जेसीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

जेसीआई अमरावती अरोमा जूनियर जेसी विंग में 20 सदस्यों का समावेश

अमरावती/दि.8- जेसीआई अमरावती अरोमा जूनियर जेसी विंग सन 2023 में जोर शोर से कार्य कर रहा है गत 5 माह में 50 से अधिक प्रकल्प लेकर अपना परचम लहराने वाले चेयरपर्सन उत्कर्ष राठी ने जूनियर जेसी में नाय आयाम हासिल किया है. उन्होंने मदुराई से पधारे जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. कार्तिकेयन को अपनी पांच माह की रिपोर्ट व 20 जूनियर स्टेटस प्रदान किए. साथ ही दो राष्ट्रीय अधिवेशन के रजिस्ट्रेशन की घोषणा तथा डिजाइन एंड आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला के बैनर का विमोचन भी किया गया. अरोमा अध्याय से उन्नती राठी का जेसीआई वार्षिक शुल्क भी प्रदान किया. स्थानीय महेश भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अचलपुर, अंजनगांव, अकोला, आकोट, वाशिम व अमरावती के सभी अध्याय के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. इस समय सभी अध्याय अध्यक्षों ने अपने कार्यों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया.
इन प्रकल्पों को अंजाम देने के लिए उन्हें सभी जूनियर जेसी साथियों का साथ मिल रहा है. इनमें उत्कर्ष राठी, जेसीआई अरोमा जूनियर जेसी विंग कार्यकारिणी में पूर्वेश डागा, निधी गांधी, आर्यन हरकुट, तक्ष भूत, अथर्व करेंसिया, अर्नव लढ्ढा, तनुश्री लढ्ढा, उत्कर्ष सोनी, साहिल कुचे, याशिका साबू, पूर्वी पांडे, वेद भट्टड, मनसा साहू, देविका साहू, गूंजेश भट्टड, आस्था करवा, हर्षिता तोष्णीवाल, निधी राठी, राशि वर्मा आदि होनहार व उत्साही बच्चों का समावेश है. सभी बच्चों पर प्रभा झंवर का विशेष आशीर्वाद व समता केडिया, हर्षा खंडेलवाल, सगीता राठी, अर्चना लाहोटी, आहुती करवा, भाग्यश्री पांडे, सुषमा भूतड़ा, निर्मल राठी, जयश्री चांडक, जयश्री लोहिया, पलक राठी आदि पूर्वाध्यक्षों का भी विशेष स्नेह है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष भेंट के इस कार्यक्रम में अंचल अध्यक्ष जितेन बोरा, राष्ट्रीय संचालक निर्मल मुनोत, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आंचलिया, राजेश खंडेलवाल, विजय काकानी, अनिल मुनोत, भरत शर्मा, आशीष दुधे, अंचल उपाध्यक्ष कुशल झंवर, आदित्य मार्कंडेवार, ऋषभ शाह, जूनियर विंग झोन डायरेक्टर सौरभ डागा, अंचल कार्यकारिणी सदस्य संतोष बेहरे, आशीष मूंदडा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन अकोला एवं अमरावती जेसीआई परिवार द्वारा किया गया था.

Related Articles

Back to top button