अमरावती

अंबा-एकवीरा मंदिर में चैत्र नवरात्री की घटस्थापना

10 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

* कुलदेवता के दर्शन को उमड रही भीड
अमरावती/दि.2 – विदर्भ की कुल स्वामिनी अंबा-एकवीरा देवी संस्थान में शनिवार से चैत्र नवरात्री उत्सव की धूम शुरु हो गई. आज सुबह 5 बजे अंबादेवी संस्थान में देवी का अभिषेक व घटस्थापना कर नवरात्री उत्सव की शुरुआत की गई. सुबह 8 बजे उत्सव का ध्वजारोहन किया गया. चैत्र नवरात्री पर्व पर अंबा-एकवीरा देवी मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 10 अप्रैल तक यह चैत्र नवरात्री उत्सव चलेगा.
अंबादेवी संस्थान में चैत्र नवरात्री पर्व पर सुबह, दोपहर व शाम को दुर्गा सप्तशति पाठ का आयोजन किया गया है. योगेश महाराज जोशी, गोवर्धन शास्त्री पुरानी, मिलिंद देवघरे, कुमार महाराज लेंघे, अनुज जोशी यह ब्रम्हवृंद कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभा रहे है. 9 अप्रैल को अष्टमी पर्व पर सुबह 7 बजे होम हवन किया जाएगा. 6 अपैल की शाम 6 बजे राम महाराज गडीकर के हस्ते सामूहिक रामनाम जप का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में अधिक से अधिक भक्त शामिल रहे, यह अपील मंदिर प्रशासन द्बारा की जा रही है. इसी दौरान श्रीराम नवरात्री उत्सव भी मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में रोज अलग-अलग भजनी मंडलों के भजन तथा श्रीराम जयराम जय जय राम मंत्र का जाप किया जाएगा. 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे हभप जोगबाई के रामजन्म कीर्तन तथा दोपहर 12 बजे राम जन्म उत्सव का आयोजन किया गया है.

* दर्शन को उमड रही भीड
विगत दो वर्ष से कोरोना के पाबंदियों के कारण मंदिर में किसी भी प्रकार के बडे आयोजन नहीं हो रहे थे. लेकिन अब कोरोना की पाबंदियां हट गई है. इसलिए फिर एक बार मंदिरों में भक्तों की भीड उमडना शुरु हो गया है. चैत्र नवरात्री उत्सव के चलते अंबा-एकवीरा देवी के दर्शनार्थ भक्तों की भीड उमडना शुरु हो गया है.

Related Articles

Back to top button