अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से चैत्र नवरात्रौत्सव

अंबादेवी में विशेष अभिषेक का अवसर

* 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव
अमरावती / दि. 29- श्री अंबादेवी मंदिर में कल रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रौत्सव का आयोजन है. इसी दौरान श्री राम नवमी और श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा. कल रविवार तडके 5 बजे देवी का विशेष अभिषेक होगा. उपरांत धर्म ध्वजा स्थापना होगी. पाडवा उपलक्ष्य गुढी स्थापित की जायेगी. तीनों कार्यक्रम सचिवद्बय रवीन्द्र करवे और डॉ. जयंत पांढरीकर के हस्ते संपन्न होंगे.
मंदिर संस्थान ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सप्तशती पाठ वेदशास्त्र संपन्न मिलिंद देवघरे, कुमार लेंघे और पवन पाठक करेंगे. अष्टमी का हवन आगामी शनिवार 5 अप्रैल को सबेरे 7.30 बजे प्रारंभ होगा. हवन के यजमान सुरेन्द्र और संगीता बुरंगे है.
श्रीराम जन्म समारोह रविवार 6 अप्रैल की दोपहर 12 बजे होगा. डॉ. जयंत पांढरीकर सहपत्नी पूजन और विशेष अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे. उससे पूर्व 3 अप्रैल की शाम 4 बजे प्रा. श्रीकृष्ण जिरापुरे का रामचरित्र पर आधारित नारदीय कीर्तन होगा. 4 अप्रैल को श्रीराम अथर्व शीर्ष मंडल के सहकार्य से मंदिर में राम रक्षा स्त्रोत होगा. हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को सबेरे 5 बजे से प्रारंभ होगा. इसी दौरान श्री अंबादेवी संस्थान और संकल्प फाउंडेशन नागपुर तथा दत्ता मेघे कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चिखलदरा में 2 अप्रैल को मेलघाट के जनजातीय लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच का शिविर रखा गया है.

 

Back to top button