
* मंदिरों में उमडेंगे श्रध्दालु
अमरावती/ दि. 29- चैत्र नवरात्रि उपलक्ष्य कल से देवी के मंदिरों में विशेष अभिषेक पूजन और अनुष्ठान प्रारंभ हो रहे हैं. विविध मंदिरों में आयोजन रखे गये हैं. शहर के अंबादेवी और एकवीरा देवी संस्थान के साथ ही जिले की प्रसिध्द मुर्हादेवी, नेर की पिंगलाई माता, दर्यापुर की आशा मनीषा, कौंडण्यपुर की अंबिका देवी, चांदुर रेलवे की जगदंबा देवी के मंदिरों में कल से 8 दिनों तक श्रध्दालुओं का रेला उमडेगा. उल्लेखनीय है कि कई लोग व्रत उपवास भी रखते हैं.
एकवीरा में शत चंडी याग
एकवीरा देवी संस्थान में द्बितीया से अष्टमी तक शत चंडी याग का अनुष्ठान रहेगा. यह जानकारी प्रबंधक शरद अग्रवाल ने दी और बताया कि अनुष्ठान में राजेंद्र टेंभे सहपरिवार सहभागी होंगे. उन्होंने बताया कि उपरांत आगामी शनिवार अष्टमी का अनुष्ठान सबेरे 9 बजे से प्रारंभ होगा. पं. सुदीप महाराज भालेराव और विप्रवृंद मंत्रोच्चार करेंगे.
अंबादेवी में कल तडके विशेष अभिषेक
श्री अंबादेवी मंदिर में कल रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रौत्सव का आयोजन है. इसी दौरान श्री राम नवमी और श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा. कल रविवार तडके 5 बजे देवी का विशेष अभिषेक होगा. उपरांत धर्म ध्वजा स्थापना होगी. पाडवा उपलक्ष्य गुढी स्थापित की जायेगी. तीनों कार्यक्रम सचिवद्बय रवीन्द्र करवे और डॉ. जयंत पांढरीकर के हस्ते संपन्न होंगे. मंदिर संस्थान ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सप्तशती पाठ वेदशास्त्र संपन्न मिलिंद देवघरे, कुमार लेंघे और पवन पाठक करेंगे. अष्टमी का हवन आगामी शनिवार 5 अप्रैल को सबेरे 7.30 बजे प्रारंभ होगा. हवन के यजमान सुरेन्द्र और संगीता बुरंगे है.
मुर्हादेवी में लगा मेला
अंजनगांव सुर्जी तहसील में जागृत देवस्थान मुर्हादेवी में सबसे बडी विशेषता यही है कि, तीन पीढियों से केवल महिलाएं ही देवी की पूजा करती है. गर्भगृह में बच्चों को भी प्रवेश नहीं दिया जाता. चैत्र नवरात्री की तैयारी इस छोटे से ग्राम में चल रही है. मंदिर परिसर में मेले का स्वरुप आ गया है. दुकानें सजी हैं. जिससे ग्राम में लोगों को मेले के माध्यम से रोजगार के साधन उपलब्ध हुए है. मुर्हादेवी संस्थान के सचिव रमेश पांडे ने बताया कि, सतपुडा पर्वत श्रृंखला में बसा यह जागृत देवस्थान है. हरिजनों के लिए खुला यह देहातों का पहला मंदिर है. संस्थान अपने बालसंस्कारों, स्त्री शक्ति और सामाजिक जागरुकता के लिए भी प्रसिद्ध है.