400 वर्ष प्राचीन जगदंबा मंदिर में चैत्र नवरात्रि कल से
आकर्षण रोषणाई से सजाया परिसर

* नौ दिनों तक लगेगा देवी भक्तों का तांता
* मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भक्तों से सहयोग की अपील
चांदूर रेल्वे/दि.29-चांदूर रेल्वे तहसील की आराध्य जगदंबा के मां जगदंबा देवी मंदिर संस्थान में रविवार से चैत्र नवरात्र उत्सव की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के पूरे नौ दिन दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. मंदिर संस्था के विश्वस्त मंडल की ओर से नवरात्र उत्सव की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. जिसमें मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया है. चैत्र नवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर संस्था एक तीर्थ का रूप ले लेता है. यहां देवी भक्तों का तांता पूरे 9 दिन लगा रहता है. जिसमें दर्शनार्थियों से शांति सुव्यवस्था बनाने का आग्रह मंदिर अध्यक्ष सचिन वर्मा व समस्त सदस्य द्वारा किया गया. नवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया है. नौ दिनों तक विविध आध्यात्मिक सामाजिक कार्यक्रम यहां किए जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. यहां आने वाले देवी भक्तों के लिए सभी प्रकार सुविधा उपलब्ध कराई गई है. रविवार को विधि विधान के साथ घटस्थापना की जाएगी. नौं दिनों तक श्रद्धा और भक्ति के साथ मां की आराधना की जाएगी. मंदिर के आयोजन समिति द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए सभी भक्तों से सोशल मीडिया ग्रुप पर तथा मंदिर आने वाले भक्तों से मदद करने की अपील की गई है.