चैत्र रामनवमी देवी नवरात्र महोत्सव कल से
श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कुर्हा/दि.29-विदर्भ की पंढरी आई रूख्मिणी हरण मंदिर श्री अंबिका देवी संस्थान श्री तीर्थक्षेत्र कौंडण्यपुर के मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र रामनवमी देवी महोत्सव 30 मार्च से 6 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है. यहां मनोकामना सिद्धि निमित्त अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित होगी. हभप सुधाकर महाराज ठाकरे की अमृत वाणी में श्रीराम कथा भी होगी. 30 मार्च को प्रातः 8 से 9 बजे तक पूजा अभिषेक व घटस्थापना, प्रातः 9.30 से 10 बजे तक विश्वस्त मंडल द्वारा दीप ज्योति प्रज्वलन होगा. दैनंदिन कार्यक्रम में प्रातः 6 से 7 देवी सहस्त्रनाम, 7 से 8 बजे तक महापूजा, 8.30 बजे महापूजा आरती, प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ, दोपहर 12 से 12.30 धूप आरती, रात 8 से 9 बजे तक विष्णु सहस्त्रनाम हरिपाठ, यत 9 बजे के बाद रोजाना वारकरी मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम होगा. 5 अप्रैल को रात में होम हवन, 6 अप्रैल को पूर्णाहुति, दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. श्रद्धालुओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आवाहन संस्थान के अध्यक्ष, विश्वस्त, पुजारी द्वरा किया गया है.