वाशिम/दि.3 – समृद्ध महामार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए जाने के बाद अलग-अलग कारणों के चलते बडे-बडे हादसे घटित हो रहे है. जिनमें अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है. ऐसा ही एक हादसा वाशिम जिलांतर्गत मालेगांव इंटरचेंज के पास घटित हुआ है. जिसमें सडक किनारे खडे टैंकर को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की शिनाख्त माधव बालाजी वानखडे (45, इरला, तह. मालेगांव, जि. वाशिम) के तौर पर हुई है. जो मालेगांव इंजरचेंज के पास चाय बेचा करता था और उसकी दुकान के पास चाय पीने के लिए टैंकर चालक ने अपना वाहन रुकवाया था. जिसे पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मारी, जिससे टैंकर पलट गया और टैंकर के पास चाय बेचने हेतु खडे वानखडे की टैंकर के नीचे दबकर मौत हो गई.