चाकणकर को हटाया जाए महिला आयोग के अध्यक्ष पद से

कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने उठाई मां

अमरावती /दि.27– कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए राकांपा नेत्री रुपाली चाकणकर को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की है. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त होने से लेकर अब तक रुपाली चाकणकर विवादों के घेरे में फंसी हुई है. उन्हें इस पद की जवाबदारी राज्य की पीडित महिलाओं के लिए आवाज उठाने हेतु मिली थी. परंतु रुपाली चाकणकर ने इस पद का उपयोग अपनी पार्टी का प्रचार करने हेतु शुरु कर दिया.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, हाल ही में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के बडे नेता राजेंद्र हगवणे की बहू वैष्णवी हगवणे की आत्महत्या का मामला सामने आया था. जिसे लेकर रुपाली चाकणकर ने महिला आयोग की अध्यक्षा होने के नाते आवाज उठानी चाहिए थी. परंतु मामला अपनी ही पार्टी से संबंधित रहने के चलते रुपाली चाकणकर पूरी तरह से चूक रही और इस बारे में विविध दलों की महिला नेताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर रुपाली चाकणकर ने शांतिपूर्वक जवाब देने की बजाए पत्रवार्ता में पत्रकारों सहित सभी के लिए अरेरावी वाली भाषा का प्रयोग किया. इसके साथ ही राज्य महिला आयोग के पास करीब 900 शिकायते दर्ज है. जिसमें से किसी भी मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष होने के नाते रुपाली चाकणकर ने आवाज नहीं उठाई और किसी भी मामले में न्याय नहीं दिलाया. इसी तरह भारतीय सेना में अधिकारी रहनेवाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा किए गए आपत्तिजनक वक्तव्य पर भी रुपाली चाकणकर ने एक भी शब्द नहीं कहा. जिसका सीधा मतलब है कि, महिलाओं को न्याय दिलाने की बजाए रुपाली चाकणकर अपनी पार्टी के प्रचार हेतु घुमती रहती है. अत: उन्हें तुरंत महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय पूर्व महापौर वंदना कंगाले सहित संगीता घोडे, वैशाली बोबडे, वंदना थोरात, शिल्पा राऊत, शोभा शिंदे, लक्ष्मी अहिरे व रेखा नायक आदि उपस्थित थे.

Back to top button