तिवसा/ दि.3 – कांग्रेस की ओर से तिवसा तहसील में गिला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर तिवसा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर धरना आंदोलन करते हुए आंदोलन किया. किसानों व्दारा आक्रमक रुप लिये जाने के कारण पुुलिस यंत्रणा में भगदौड मच गई. पेट्रोल पंप चौक से तहसील कार्यालय ऐसे 2 किलोमीटर पैदल मोर्चा निकालकर किसान व पदाधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे. वहां मांग पूरी न होने के कारण ठिय्या आंदोलन किया. इस समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था.
किसानों की मांगों के अनुसार तिवसा तहसील में बडे पैमाने में अतिवृष्टि होने के कारण सोयाबीन, कपास, तुअर, संतरा जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ. आर्थिक रुप से खतरे में घिरे किसानों के लिए भाजपा प्रणित शिंदे-फडणवीस सरकार तहसील में गिला अकाल घोषित करे तथा वरखेड महसूल मंडल के 25 गांवों को तत्काल नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग करते हुए पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने भाषण के माध्यम से शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधा. आंदोलन में तहसील अध्यक्ष मुकुंद देशमुख, पूर्व जिप सभापति, दिलीप कालबांडे, कार्याध्यक्ष सतिश पारधी, शहर अध्यक्ष सेतू देशमुख, पूर्व सभापति चंद्रशेखर ठाकुर, पार्षद वैभव वानखडे, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, पंचायत समिति पदाधिकारी रोशन पुनसे, कल्पना दिवे, अब्दुल सत्तार, अतुल गवड, अतुल फुले, धिरज ठाकरे, रुपाली काले, किशोर दिवे, शरद वानखडे, निलेश फुले, रवि हांडे समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.