अमरावतीविदर्भ

विद्यापीठ में चक्रधर स्वामी अष्टजन्म शताब्दी समारोह

श्री चक्रधर स्वामी का किया अभिवादन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में महानुभव पंथ के श्री चक्रधर स्वामी का अष्टजन्म शताब्दी समारोह मनाया गया. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. प्रा. कुलगुरु राजेश जयपुरकर ने चक्रधर स्वामी की प्रतिमा का पूजन कर उनका अभिवादन किया. तथा सामूहिक प्रार्थना भी की गई. इस समय कुलसविच डॉ. तुषार देशमुख, महानुभव अध्यासन प्रमुख डॉ. राजेंद्र सोनपेठकर, डॉ. अशोक राउत, संत गाडगेबाबा अध्यासन प्रमुख दिलीप काले, अशोक धाबे व सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button