अमरावती

चक्रधर स्वामी अवतार दिन महोत्सव 22, 23 को

24 को महाप्रसाद

अमरावती/दि.21– अखिल भारतीय महानुभाव परिषद की प्रेरणा से महानुभाव परिषद अंतर्गत महानुभाव समिति व श्री गोविंदप्रभु महानुभाव सेवामंडल 22,23 और 24 सितंबर को गोविंद प्रभु मंदिर रहाटगांव में चक्रधरस्वामी अवतार दिन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह अवतार दिन महोत्सव निमित्त श्री मूर्ति की भव्य शोभायात्रा, विद्बान अभ्यासको व महान संत महंतों की अध्यात्म संस्कृति, महानुभाव पंत आचार विचार, अभ्यासपूर्ण व्याख्यान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
शुक्रवार 22 सितंबर की सुबह साढे पांच से साढे बजे नामस्मरण व देवपूजा प्रसाद वंदन होगा. सुबह 7 बजे गोविंद प्रभु के चरणों में मंगल स्नान वीडा अवसर आरती होगी. उसके बाद सुबह 8 से 9 बजे तक पंचकृष्ण जनजागृति मोटर साइकिल रैली और उसके बाद व्याख्यान सत्र की शुरूआत होगी. इस व्याख्यान सत्र के सभाध्यक्ष के रूप में अ.भा. महानुभाव परिषद रिध्दपुर के पूर्व अध्यक्ष आचार्य प्रवर नागराजबाबाजी उपाख्य गोपीराजबाबा शास्त्री रहेंगे. प्रमुख व्याखान के रूप में प. पू अलका कारंजेकर, प्रा. बालकृष्ण अंजनगांवकर उपस्थित रहेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे उपस्थित रहेंगे.
23 को दोनों सत्र में विविध मान्यवरों के व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया है. दोपहर 4.30 से 7 बजे श्रीमूर्ति व श्रीमद भगवतगीता ग्रंथों की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. रात 8 से 10 बजे तक प्रसिध्द गायक विशाल जोगदेवे की चक्रधारा भक्तिधारा आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक एड. यशोमती ठाकुर उपस्थित रहेंगी तथा बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, वीरेंद्र जगताप, हरिभाउ मोहोड, हरीश मोरे, विलास इंगोले, बबलू शेखावत उपस्थित रहेंगे. 24 को महाप्रसाद व कार्यक्रम का समारोपन किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी संत, महंत, भिक्षुक, वासनिक सदभक्त मंडल उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति की ओर से किया गया है.

Back to top button