अमरावतीमहाराष्ट्र

चक्रधर स्वामी जयंती सभी शासकीय कार्यालयो में मनाया जाए

अमरावती जिला महानुभाव परिषद ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती/दि.9– आगामी 5 सितंबर को आनेवाली चक्रधर स्वामी जयंती जिले के सभी शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालयो में मनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय महानुभाव परिषद अंतर्गत अमरावती जिला महानुभाव परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को आज ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, भगवान चक्रधर स्वामी की जयंती गुरुवार 5 सितंबर को (भाद्रपद शुक्ल द्वितीया) तिथि के मुताबिक आ रही है. चक्रधर स्वामी की यह जयंती जिले में सभी शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालय में मनाई जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपनेवालो में अमरावती जिला महानुभाव परिषद के अध्यक्ष वैरागीबाबा पंजाबी, सचिव सतीश देशमुख, संदीप तडस, माधव देशमुख, डॉ. सचिन चर्जन, सुरेंद्र गेडाम, प्रेमराज मावंदे, विनोद फसाटे, कृष्णमुनी बिडकर, प्रवीण बेलसरे, कमलाकर भगत, मोहन तेलखडे, प्रकाश तेलखडे, श्रीकृष्ण दहीकर, चंद्रशेखर दहीकर, विलास तेलखडे, विनोद ठेलकर, दिनेश सगने, सुधाकर मुनी, सुधाकर बरडे, मनीष देशमुख, राजेंद्र अरसडे आदि का समावेश था.

Back to top button