
अमरावती/दि.25– महानगर चैम्बर ने अमरावती में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय तथा नांदगांव पेठ एमआईडीसी से सटे क्षेत्र में पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क मंजूर करवाने के लिए भाजपा अध्यक्ष और एमआईडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. इस समय अध्यक्ष सुरेश जैन, घनश्याम राठी, बकुल कक्कड, शरणपाल सिंह अरोरा, सुदीप जैन, सुरेंद्र पोफली, चंद्रकांतभाई पोपट उपस्थित थे.
चैम्बर की प्रेसनोट में बताया गया कि, टैक्सटाइल पार्क के कारण बडा निवेश अमरावती में आएगा. इससे लाखोे रोजगार उत्पन्न होने की आशा है. सीसीआई की खरीदी, कपास संशोधन केंद्र, इन्क्यूरेशन, सीएफसी और प्रदर्शनीय स्थल यह सारी सुविधा के लिए भी प्रयास होंगे. सरकारी मेडिकल कॉलेज से अमरावती के होनहार विद्यार्थियों का कम खर्च में चिकित्सक बनने का सपना पूर्ण होगा.