चंपालाल शेलेकर बने पब्लिक पार्लमेंट के अचलपुर तहसील अध्यक्ष
अमरावती-दि.19 परतवाडा के पेसा कानून को अमल में लाने हुत आदिवासी कार्यकर्ता चंपालाल शेलेकर का पब्लिक पार्लमेंट के अचलपुर तहसील अध्यक्ष पद पर चयन किया गया.
पब्लिक पार्लमेंट के अमरावती जिला कार्यालय में एड.सिद्धार्थ गायकवाड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक में मेलघाट के आदिवासी समूह पर प्रशासन द्वारा होने वाले अन्याय अत्याचार के बारे में चर्चा हुई. इस बैठक में चिखलदरा तहसील के सुपरिचित आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंपालाल शेलेकर का पब्लिक पार्लमेंट के अचलपुर तहसील अध्यक्ष पद पर चयन किया गया. उन्हें पब्लिक पार्लमेंट के विदर्भ संगठक सय्यद फुझैल ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बैठक में सय्यद फुझैल, विनोद बेलकर, चंपालाल शेलेकर, मोंग्या बेडेकर, मुन्ना बेठेकर, कालु बेठेकर, राजाराम बेडेकर, अविनाश गोंडाने, दिनेश स्वामी, मीना नागदिवे, वहिदा नायक, शेवंती पटोरकर, भागीरथी भिलावेकर, शिवा प्रधान,एड. संघपाल अढाव, एड. विकास गवई, एड. रमेश तंतरपाले, एड. प्रेम दामोदर, एड. रवि वरठी, एड. निलेश गजभिये, एड. प्रकाश प्रधान, एड. शुभम कांबले, एड. सुधीर तायडे, एड. शिवशंकर आमझरे, एड. अमोल लोणारे, दिनेश मेश्राम, रुपेश गवई, एड. आशिष पवार, एड. रवि गायकवाड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.