अमरावती

चांदूर रेलवे के रोडरोमियां सावधान! वर्ना होगी कार्रवाई

थानेदार विलास कुलकर्णी ने लिया आक्रमक रुप

* चार के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, चेतावनी के बाद छोडा
चांदूर रेलवे/ दि.6 – शहर में रोडरोमियो ने हंगामा मचा रखा है. ऐसे में इसपर अंकुश लगाने के लिए थानेदार विलास कुलकर्णी ने आक्रमक रुप धारण किया. बीते शुक्रवार के दिन 4 रोडरोमियों को पकडकर पुलिस थाने लाया गया. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद चेतावनी देकर छोडा गया.
चांदूर रेलवे शहर में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं बडी संख्या में स्कूल महाविद्यालय में पढने के लिए आती है, मगर सुबह व शाम के वक्त कई रोडरोमियों उन्हें परेशान करते है. लडकियों के पीछे-पीछे घुमते है, परंतु शुक्रवार के दिन कुछ लोगों ने सीधे पुलिस थाने में जाकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं को परेशान करने वाले चार रोडरोमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के लिए स्वयं थानेदार विलास कुलकर्णी रास्ते पर उतर गए थे. रोडरोमियों को रास्ते पर ही अच्छा धोया. इसके बाद पालकों ने कडी कार्रवाई टालने के लिए पुलिस से विनंती की. उसके बाद उन रोडरोमियों की युवतियों के पालकों ने पुलिस थाने में ही जमकर सुताई लगाई. उनके भविष्य के बारे में विचार करते हुए चालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कडी चेतावनी देते हुए उन्हें छोडा गया. उस कार्रवाई में बीट जमादार शिवाजी घुगे, पुलिस कर्मचारी जगदीश राठोड, योगेश कडूकार, अरविंद गिरी, शेख मुजफ्फर, चंद्रकांत गाडे, प्रफुल्ल मालोदे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button