अमरावतीमुख्य समाचार

सितंबर में भी 30 से 40 फीसद कम बारिश की संभावना

3 व 4 सितंबर के लिए यलो अलर्ट जारी

* अब तक विदर्भ में 13 फीसद कम पानी बरसा
अमरावती/दि.2 – राज्य के कई जिलों में अगस्त माह के दौरान पर्याप्त बारिश नहीं हुई. वहीं सितंबर माह में भी औसत से 30-40 फीसद कम बारिश होेने की संभावना है. अब तक कोंकण व गोवा क्षेत्र में अपेक्षा से 6 फीसद अधिक पानी बरसा है. वहीं मध्य महाराष्ट्र में 23 फीसद, मराठवाडा में 21 फीसद व विदर्भ क्षेत्र में 13 फीसद कम बारिश हुई. इसके अलावा अमरावती, अकोला, बुलढाणा, परभणी, धाराशिव, लातुर, बीड, जालना, छत्रपति संभाजी नगर, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, पुणे, अहमदनगर, जलगांव, नंदुरबार, धुलिया व नाशिक जिलों में 50 से 75 फीसद बारिश हुई. वहीं नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, वाशिम, हिंगोली, सोलापुर, सिंधुुदुर्ग, रत्नागिरी व रायगड जिलों में 75 से 100 फीसद बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा यवतमाल, गडचिरोली, ठाणे, पालघर व नांदेड इन पांच जिलों में ही अपेक्षित से अधिक पानी बरसा है.
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 1 जून से 31 अगस्त तक पूरे राज्य में 11 फीसद कम बारिश हुई. इस दौरान राज्य में 814.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. परंतु हकीकत में केवल 720.9 मिमी बारिश हुई है. महाराष्ट्र में अब बारिश की स्थिति काफी हद तक सामान्य है. सितंबर विगत वर्ष सितंबर 2022 में समुचे देश में 8 फीसद अधिक बारिश हुई थी. प्रदीर्घ कालावधि औसत यानि एलपीए के अनुसार सितंंबर 2022 में 167.9 मिमी बारिश की संभावना थी. जोकि हकीकत में 181.3 मिमी पानी बरसा था.

* अमरावती में इस बार 37 फीसद कम बारिश दर्ज
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस बार बारिश के मौसम में जून से अगस्त माह के दौरान अमरावती में 37 फीसद, अकोला में 33 फीसद, छत्रपति संभाजी नगर में 35 फीसद, अहमदनगर में 36 फीसद, जलगांव में 18 फीसद, नाशिक में 12 फीसद व सोलापुर में 31 फीसद कम बारिश हुई है.

* कल व परसों हो सकती है जोरदार बारिश
मौसम विभाग द्बारा अमरावती सहित अकोला, भंडारा, बुलढाणा, नागपुर, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा, वाशिम व यवतमाल जिलों के लिए 3 व 4 सितंबर को यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं छत्रपति संभाजी नगर, नाशिक, अहमदनगर व जलगांव सहित कई जिलों में 2 से 4 सितंबर के दौरान हल्के स्तर की बारिश हो सकती है.

* अमरावती जिले में सर्वाधिक बारिश वाले सितंबर
235 मिमी
15 सितंबर 1933
24 घंटे के दौरान बरसा था सबसे अधिक पानी

572.3 मिमी
वर्ष 1991
इस वर्ष एक माह के दौरान सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई थी

38.9 डि.से.
27 सितंबर 1987
बारिश वाले मौसम में सर्वाधिक तापमान

16.8 डि.से.
1 सितंबर 2006
बारिश के मौसम दौरान सबसे न्यूनतम तापमान

Related Articles

Back to top button