अमरावती

मेघ गर्जना सहित बिजली कड़कने व ओलावृष्टि की संभावना

किसानों को इस ओर ध्यान देने का आवाहन

अमरावती/दि.28-जिले में भारतीय हवामान विभाग, प्रादेशिक हवामान केंद्र नागपुर के जिलास्तरीय मूल्य वर्धित अंदाज के अनुसार 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों में मेघ गर्जना के साथ बिजली कड़कड़ाने व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना एवं 29 और 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस बाबत किसानों को भी आव्हान किया गया है.
मेघ गर्जना सहित बिजली की कड़कड़ाहट होने की संभावना होने से खेत में काम करते समय मेघ गरजने की आवाज होने पर तत्काल सुरक्षित स्थान पर आश्रय ले. किसान बंधुओं के हवामान अंदाज पर आधारित कृषि सलाह व हवामान के पूर्व अनुमान हेतु मेघदुत मोबाइल अ‍ॅप व दामिनी अ‍ॅप का इस्तेमाल करना चाहिए. जिले के किसानों को कृषि हवामान सलाह पत्रिका हर मंगलवार व शुक्रवार को वॉट्सअ‍ॅप के माध्यम से आगामी पांच दिनों का हवामान अंदाज फसल निहाय सलाह तहसील व जिला निहाय ग्रुप को भेजा जाता है व अन्य माध्यमों से दिया जाता है. इसके लिए तहसील निहाय वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप तैयार किया गया है. जिसे हासिल करने के लिए मो. नं. 7620877237 या 9960196250 पर किसान बंधुओं ने अपने नाम व तहसील का नाम बताकर ग्रुप में शामिल होने का आवाहन कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर (बडनेरा) के वरिष्ठ शास्त्रज्ञ तथा प्रमुख डॉ. के.ए. धापके तथा जिला कृषि हवामान केंद्र के कृषि हवामान शास्त्रज्ञ डॉ. सचिन मुंठे, वी.बी. पोहरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button