-
मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त किया अनुमान
-
अमरावती विभाग में हुई ७४ प्रतिशत बारिश
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२२ – मौसम विभाग (Weather Forcast) ने आज गणेशोत्सव(Ganesh Festival) के दिन विदर्भ के अधिकांश क्षेत्र में मुसलाधार व अतिमुसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था. अमरावती शहर में दोपहर तीन बजे तक आसमान साफ रहा. मगर शाम होते ही तेज बारिश ने दस्तक दी. जिसके चलते उत्साह के साथ गणपति बाप्पा को ले जाने वालों को कुछ समय के लिए दिक्कतों का सामना करना पडा. लगातार हो रही बारिश के चलते अमरावती जिले में ७४ और अमरावती विभाग में ९९ प्रतिशत बारिश हो चुकी है और दो दिनों तक तेज बारिश होने के आसार मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त किये है. मौसम विभाग की माने तो आसमान में ४५ से ५५ किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. फिलहाल दक्षिण मध्यप्रदेश की ओर जोरदार बारिश शुरु है. मानसून मध्यप्रदेश की ओर से विदर्भ की ओर तेजी के साथ बढ रहा है, जिसके चलते आज से प्रारंभ हुए गणेशोत्सव के दिन से विदर्भ के अधिकांश क्षेत्र में मुसलाधार और अतिमुसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. आज अमरावती जिले के भातकुली तहसील में सबसे अधिक ३४.०९ मीमी. याने ११२.०५ प्रतिशत बारिश हुई है. जबकि जिले में ४.०६ मीमी. यानी १०१.८ प्रतिशत बारिश हुई है. जिले में देखा जाए तो धारणी में ३४.०४ मीमी. (८५.३ प्रतिशत) बारिश हुई. चिखलदरा में ११.०५मीमी. (४२.०४ प्रतिशत) बारिश हुई. अमरावती में २५.०३ मीमी. (१०२.०७ प्रतिशत) बारिश हुई. भातकुली में ३४.०९ मीमी. (११२.०५ प्रतिशत) बारिश हुई. नांदगांव खंडेश्वर में १८.०९ मीमी. (१०८ प्रतिशत) बारिश हुई, चांदुर रेलवे १२.०६ मीमी. (८२.०६ प्रतिशत) बारिश हुई, तिवसा में २१.०२ मीमी. (९५.०७ प्रतिशत) बारिश हुई, मोर्शी में ६ मीमी. (९६.०१ प्रतिशत) बारिश हुई, वरुड में ४.०६ मीमी. (१०१.०८ प्रतिशत) बारिश हुई, दर्यापुर में १६.०७ मीमी. (९४.०५ प्रतिशत) बारिश हुई, अंजनगांव में ६.०९ मीमी. (७८.०६ प्रतिशत) बारिश हुई, अचलपुर में ११ मीमी. (६५.०२ प्रतिशत) बारिश हुई, चांदुर बाजार में २२.११ मीमी. (११६.०१ प्रतिशत) बारिश हुई और धामणगांव में आज १८.०६ मीमी. बारिश हुई. यहां अब तक ४६.०४ प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. इसी तरह अमरावती जिलेभर में अबतक १३२.०३ मीमी बारिश दर्ज की गई है. जिले में आज १७.०५ मीमी. बारिश हुई. अब तक जिले का प्रतिशत ७४ प्रतिशत रहा. जबकि अमरावती विभाग के पांचों जिलों में ९९ प्रतिशत बारिश अब तक दर्ज की गई. जो किसानों और सभी के लिए शुभ संकेत माने जा रहे है.
विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल के.एस.होसलीकर ने शुक्रवार को ट्विट कर जानकारी दी कि राज्य के विदर्भ क्षेत्र के लिए अगले ४८ घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों तक विदर्भ इलाखे में तेज से बेहद तेज बारिश हो सकती है. जबकि मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी जिलों में आज शनिवार के दिन तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.