
अमरावती/दि.12- पिछले कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव हुआ है. राज्य में ठंड और बढने वाली है. लेकिन आज कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है. अब मिचाँग चक्रवात का प्रभाव कम रहा तो भी आज विदर्भ और कोकण में बारिश की संभावना है.
राज्य में आगामी 24 घंटें में विदर्भ और कोकण में मामूली बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है. मिचाँग चक्रवात के कारण मौसम में बडा बदलाव हुआ. वहीं दूसरी तरफ राज्य में कुछ स्थानों पर कडाके की ठंड बढी है. पिछले कुछ दिनों में वातावरण में बदलाव होने से ठंडी की प्रतिक्षा थी, लेकिन आगामी सप्ताह में ठंड बढने की संभावना है. महाराष्ट्र में आगामी दो दिन बेमौसम बारिश की संभावना कायम है. अब ठंड की शुुरुआत होने वाली है. मुंबई में गुलाबी ठंड अब पडने वाली है. मुंबई का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस से कम होने की संभावना है.
* विदर्भ में पारा लुढका
विदर्भ में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढी है. सोमवार को विदर्भ का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था. गोंदिया में 13 डिग्री दर्ज हुआ है और शेष राज्य में ठंड धीरे-धीरे बढने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है.