अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बारिश की संभावना, तेज धूप भी

विदर्भ को लेकर मौसम का अनुमान

* वर्धा, यवतमाल, वाशिम में बरसेंगे मेघ
अमरावती/दि.29- तेज धूप का मौसम शुरु ही हुआ था कि, अचानक विदर्भ के अनेक भागों में मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग का कहना है कि, अमरावती, अकोला, बुलढाणा में उष्ण लहर कायम रह सकती है. अगले दो दिनों में नागपुर, वर्धा, यवतमाल, वाशिम के कुछ भागों में हलकी बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई है.
* क्या कहते हैं प्रा. बंड?
मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अकोला, बुलढाणा जिले में हीटवेव रह सकती है. वहीं पूर्व विदर्भ के भागों में बारिश हो सकती है. विदर्भ के अधिकांश हिस्से में अगले 5 दिन तापमान और 2 डिग्री बढ सकता है. रात के तापमान भी 25-26 डिग्री रहने की पूरी संभावना है. प्रा. बंड के मौसम संबंधी अनुमान हमेशा ही खरे उतरे हैं. तेज धूप को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button