
अमरावती / दि. 15- विदर्भ में अकोला और वाशिम को छोडकर अनेक स्थानों पर हलकी बारिश होने की संभावना है. गरज चमक के साथ बौछार होने का अंदाज मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त किया. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाडा, अंतर्गत कर्नाटक में कम दबाव की स्थिति बनी है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, बंगाल की खाडी में हवा में चक्राकार हवाएं बह रही है. जिससे कल संपूर्ण विदर्भ में हलकी बरसात हो सकती है.
17 से बढेगा तापमान
प्रा. डॉ. बंंड के अनुसार 17 अप्रैल से विदर्भ के अधिकतम तापमान में वृध्दि होगी. 15 से 18 अप्रैल दौरान गुजरात और राजस्थान में मध्यम से तीव्र उष्ण लहर रह सकती है. प्रसिध्द मौसम विज्ञानी के मुताबिक 18 अप्रैल से विदर्भ में वातावरण शुष्क रहेगा.