अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में तेज गडगडाहट के साथ बारिश की संभावना

कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों से सावधान रहने कहा

अमरावती/दि.5– जिले में आगामी 7 से 10 मार्च के दौरान कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस संभावना के मद्देनजर बडनेरा के निकट दुर्गापूर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विज्ञानियों द्वारा जिले के सभी किसानों से आवाहन किया गया है कि, वे अपने खेतों में खडी फसलों की जल्द से जल्द कटाई कर ले. साथ ही परिपक्व अवस्था में रहनेवाले चने व गेहू की फसल को निकालकर उसे सुरक्षित स्थान पर संग्रहित कर ले, ताकि बारिश में उपज का किसी तरह से कोई नुकसान न हो.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ शास्त्रज्ञ व प्रमुख डॉ. के. ए. ढापके, जिला कृषि हवामान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. सचिन मुंढे तथा कृषि हवामान निरीक्षक वी. बी. पोहरे ने कहा है कि, आगामी 7 से 10 मार्च के दौरान आसमान में बडे जोरों के साथ बिजली चमक सकती है. ऐसे में जानवरों के गोठे में ही चारे-पानी की व्यवस्था पहले से कर ली जाये तथा इस दौरान जानवरों को खुले चराई क्षेत्र में ले जाना टाला जाये. साथ ही सभी किसानों ने मेघदूत मोबाईल ऍप का प्रयोग करने के साथ ही दामिनी ऍप का भी प्रयोग करना चाहिए. ताकि उन्हें मौसम से संबंधित सभी जानकारियां पहले ही प्राप्त हो.

Related Articles

Back to top button