बेमौसम बारिश की संभावना
अमरावती/दि.19 – दीपावली के बाद वातावरण में बदलाव के कारण गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. गत सप्ताहभर से बदरीला मौसम होने से तापमान भी बढ़ा था. इस दरमियान हवामान विभाग ने बदरीले वातावरण सहित जिले में 1-2 स्थानों पर हल्की अथवा मध्यम स्वरुप में बारिश होने का अंदाज दर्शाया है.
मंगलवार की सुबह से ही बदरीला मौसम था. दिनभर धूप-छांव की लुकाछिपी शुरु थी. इस दरमियान मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से अधि 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हवा के कारण बढ़ी ठंडक
तापमान विभाग के अनुसार 17 नवंबर से 20 नवंबर तक बदरीला मौसम कायम रहेगा. दरमियान आगामी 4 दिन एक-दो स्थानों पर हलकी अथवा मध्यम स्वरुप में बारिश होने की संभावना है. सोमवार की शाम के बाद ठंडी हवाएं बहने से 22 डिग्री पर पहुंचा न्यूनत तापमान फिर से 20 डिग्री के भीतर आया. 2.4 कि.मी. तेजी से बहने वाली हवाओं के कारण वातावरण में फिर से ठंडक निर्माण हुई है.