अमरावतीमुख्य समाचार

8 से 10 मार्च के बीच बारिश की संभावना

अमरावती/दि.3– आगामी 5 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ वायव्य भारत से टकरायेगा. साथ ही इस समय दक्षिण अंदमान सागर में कम दबाववाला क्षेत्र सक्रिय है. जिसकी वजह से विदर्भ क्षेत्र में बदरीला मौसम है और आगामी 8 से 10 मार्च की कालावधी के दौरान विदर्भ क्षेत्र में हलकी व मध्यम बारिश होने की संभावना है.
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस दौरान अमरावती, अकोला, बुलडाणा तथा वर्धा जिले में कुछेक स्थानों पर 2 से 4 मिमि बारिश होने की संभावना है. वहीं चंद्रपुर व गडचिरोली जिले में काफी हलकी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी विदर्भ में 4 से 10 मिमी बारिश होने की संभावना है.

Back to top button