अमरावती/दि.21– कोकण, गोवा व मध्य महाराष्ट्र में गुरुवार व शुक्रवार को राज्य भर में बादलों के गरजने के साथ ही बिजली की कडकडाहट सहित हलके बारिश के छिटे पडने का अंदाज मौसम विभाग ने लगाया है.
मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार तमिलनाडु, के तटीय इलाकों पर चक्रीय हवाओं की स्थिती बनी हुई है . वैसे ही श्रीलंका से बंगाल की खाडी तक द्रोणिय हवाओं की स्थिती निर्माण हुई है. इन दोनों ही वातवरणीय की प्रक्रिया के कारण गुरुवार 23 नवंबर से बंगाल की उफसागर से आग्नेय दिशा से राज्य में वाष्प युक्त बादलों के आने की शक्यता दर्शाई जा रही है. जिसके कारण गुरुवार 23 नवंबर को गोवा, कोकण व मध्य महाराष्ट्र में गजर के साध व बिजली की गडगडाहट के साथ हल्की बुंदाबांदी के आसर नजर आने की बात मौसम विभाग ने दर्शायी है.
राज्य में अगले दो दिनों तक बुधवार तक ठंड का वातावरण रहने की अशंका के कारण दो दिनों तक तापमान मे गिरावट होने के अंदाज भी दिखाए जा रहे है. गुरुवार 23 नवंबर को वाष्प युक्त बादलों का राज्य में आने से अगले चार-पांच दिनों तक राज्य भर में बादलों का वातावरण निर्माण होने व तापमान में गिरावट होने की शंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है.