अमरावती/दि.1- नए साल के प्रारंभ में प्रदेश के कोकण, मध्य महाराष्ट्र तथा विदर्भ के कुछ जिलों में बरसात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इसके साथ ही ठंड का प्रभाव कम होगा. अमरावती, नागपुर, भंडारा, गोंदिया और मध्य महाराष्ट्र के 17 ऐसे 22 जिलों में अगले रविवार 7 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. बहुत कम जगहों पर बारिश की संभावना है. किंतु आकाश मेघाछादित रहने से सर्दी कम हो जाएगी.
*पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम
हिंद महासागर और अरब सागर के आग्नेय में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण हुआ है. जिससे हवाओं की दिशा फिलहाल वायव्य की ओर जाती दिखाई दे रही. वह दिनोंदिन तीव्र हो रही है उससे अगले कुछ घंटों में हवाओं का रुपातंर कम दबाव के क्षेत्र में हो जाएगा. इससे कोकण सहित राज्य के कुछ भागों में हल्की बरसात हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के साथ-साथ प्रदेश के मौसम पर असर देखा जा रहा है.