चंदा कंकाले का निधन

दर्यापुर / दि.८-शहर के जागृति कॉलनी निवासी तथा तोंगलाबाद स्थित राष्ट्रीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कंकाले की पत्नी चंदाताई कंकाले का ह्दयाघात के चलते निधन हो गया. व ४८ वर्ष थी. वे अपने पश्चात पति, दो पुत्रियाेंं समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई है. सहकार नेता एड.श्रीरंग पाटील अरबट की वह भांजी थी. चंदा कंकाले का सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम में हमेशा योगदान रहता था.

Back to top button