अमरावती

नहीं गिरेगा चांडक टॉवर

अगले सप्ताह निकालेंगे सामान

* स्ट्रक्चरल ऑडिट करेंगे लढ्ढा, मोहोड
अमरावती/दि. 8– हमालपुरा के चार मंजिला चांडक टॉवर का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के लिए मनपा ने अपने पैनल के इंजीनियर रितेश लढ्ढा तथा मिलिंद मोहोड को जिम्मेदारी दी है. सप्ताहभर का समय दोनों इंजीनियर्स को दिया गया है. अधिकृत सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए अमरावती मंडल को बताया कि भवन को गिराने की नौबत नहीं आएगी. जिस स्तंभ पर दरार आई है उसमें केमिकल डालकर उसे मजबूत कर लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार 2 दिसंबर की शाम 5.30 बजे भवन का एक पिलर अचानक तेज आवाज के साथ क्रैक हो गया. जिससे भवन निवासी और कार्यालय के लोग घबरा गए. आनन फानन में सभी भवन से बाहर आ गए. तीन समाचार पत्रो के कार्यालय के साथ हार्डवेयर की दो दुकानें भी है. तीन फ्लैट में परिवार रहते हैं. मनपा ने सावधानी बरतते हुए भवन को मानवरहीत कर दिया. अब पिलर की मरम्मत के बाद मनपा अभियंता की देखरेख में पहले जरुरी सामान वहां के रहिवासी निकाल सकेंगे. सप्ताहभर पश्चात स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर भवन संबंधी अगली प्रक्रिया होगी. भवन गिराना नहीं पडेगा, ऐसा दावा सूत्रों ने किया.

Back to top button