कल श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में चंदन- उटी कार्यक्रम
अमावस्या के उपलक्ष्य में आयोजन
चांदुर रेलवे/दि.3– तहसील अंतर्गत आनेवाले श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा स्थित श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में कल दोपहर 4 बजे संस्थान की ओर से अमावस्या के उपलक्ष्य में चंदन – उटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी दिन रात 8 बजे अवधूत नाम प्रभोधनकार भाउदास नान्हें महाराज वासनी खुर्द ( जिला अमरावती) का प्रवचन होगा. इस अवसर पर बाहर गांव से आ रहे भाविकों के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है. अन्नदान की व्यवस्था रवि विघे अमरावती व संस्थान की अन्नदान समिति की ओर से की गई है.
रविवार की सुबह सावन मास मांड का शुभारंभ संस्थान के छोटे मंदिर में ढाल की स्थापना कर विश्वस्त मंडल की उपस्थिति में होने जा रहा है. 5 अगस्त से 8 सितंबर तक संस्थान की ओर से सावन मास के उपलक्ष्य में अखंड जागृति भजन मांड का आयोजन किया गया है. इसमें बाहर गांव से आनेवाले अवधूत भजन मंडलों का सहभाग रहेगा. संस्थान की ओर से सहभागी अवधूत भजन मंडल का सम्मान किया जायेगा. साथ ही दैनिक चाय, नाश्ता व भोजन का भी प्रबंध किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए सभी भाविक भक्तों से तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन संस्थान अध्यक्ष पूंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राउत, सचिव अशोक सोनवाल, विश्वस्त विनायक पाटिल, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, दिगांबर राठोड, अनिल बेलसरे, फूलसिंह राठोड, वरनदास कांडलकर, वैभव मानकर, स्वप्निल चौधरी ने किया.