अमरावती

चांदूरबाजार न.प. में करोड़ों रुपए की निविदा प्रक्रिया में घपला

भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे की मुख्यमंत्री से शिकायत

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२२ – चांदूर बाजार नगर परिषद के 14 वें वित्त आयोग निधि व विशेष रास्ता निधि अंतर्गत 4 करोड़ 69 लाख रुपए निधि के कार्यों की निविदा प्रक्रिया में हेराफेरी हुई है. लिहाजा इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर नयी निविदा प्रक्रिया जारी करने की मांग भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजकर की है.
निवेदन में बताया गया कि चांदूर बाजार नगर पालिका के 14 वें वित्त आयोग में निधि व विशेष रास्ता निधि अंतर्गत कुल 4 करोड़ 69 लाख रुपए की निधि कार्यों की निविदा 7 दिसंबर 2020 मेंं निकाली गई थी. जिसके बाद 25 जनवरी 2021 को सर्वसाधारण सभा में प्रस्ताव क्र.313 के तहत पालिका प्रशासन की ओर से ठेकेदार पंकज शिरभाते को 14 से 16 फीसदी कम दर से मंजूर कराकर करारनामा करने का मुख्याधिकारी ने ठेकेदार को पत्र दिया. लेकिन शिरभाते ने अतिरिक्त सुरक्षा रकम का भुगतान नहीं करने का कारण बताते हुए 3 मार्च 2021 को मुख्याधिकारी ने पत्र देकर पंकज शिरभाते की डिपॉजिट रकम जप्त करने की सूचना दी. दूसरे एल-2 निविदा धारक को 23 मार्च 2021 के कार्यों के आदेश दिये. पंकज शिरभाते ने अपने पर हुए अन्याय से नियमबाह्य हुई निविदा प्रक्रिया के संदर्भ में विभागीय आयुक्त के पास 1 अप्रैल 2021 को महाराष्ट्र नगरपरिषद, नगर पंचायत व औद्योगिक नागरी अधिनियम 1965 की धारा 318 के अनुसार मामला दर्ज किया गया. इसके बाद मुख्याधिकारी व्दारा दिये गये कार्यारंभ के आदेश को विभागीय आयुक्त ने 5 अप्रैल 2021 में अस्थायी रुप से स्थगित कर दिया. अंतिम युक्तिवाद होने के बाद मुख्याधिकारी स्तर पर आवश्यक रहने वाली कार्रवाई नहीं होने का निष्कर्ष विभागीय आयुक्त ने निकालकर अपीलार्थी शिरभाते की अपील को मान्य कर मुख्याधिकारी ने एल-2 निविदा धारकों को दिये कार्यारंभ के आदेश रद्द कर शिरभाते को अतिरिक्त सुरक्षा रकम भरने के लिये अवधि देने का आदेश 27 अप्रैल को पारित किया. लेकिन शिरभाते ने न.प. प्रशासन की ओर से अवधि बढ़ाकर देने के बावजूद भी केवल एक काम के अतिरिक्त सुरक्षा रकम का भुगतान नहीं किया व अन्य कार्यों के लिए रकम का भुगतान नहीं किया. लिहाजा इस मामले में काफी बड़ी गड़बड़ी हुई है. इसलिए निविदा प्रक्रिया की प्रत्येकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गये निवेदन से की है.

Related Articles

Back to top button