अमरावती

कावड यात्रा का चंदेल परिवार व दुर्गा वेल्डिंग वर्कस ने किया स्वागत

कावड यात्रियों को किया साबूदाना खिचडी का वितरण

दर्यापुर -दि.24 हर साल की तरह इस साल भी श्रावण सोमवार को भव्य कावड यात्रा का आगमन शहर में हुआ था. सभी कावड यात्री लाखपुरी की पूर्णा नदी से पवित्र जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे थे. दर्यापुर की युवा संगठना द्बारा हर साल शहर में भगवान शिव की प्रतिमा तथा अन्य देवी-देवताओं की झांकियों के साथ कावड यात्रा निकाली जाती है.
कावड यात्रा में हजारों शिवभक्त सम्मिलित होते है. इस साल भी श्रावण सोमवार को कावड यात्रा का आगमन शहर में हुआ. इस अवसर पर चंदेल परिवार व दुर्गा वेल्डिंग वर्कस द्बारा कावड यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और सभी भाविकों को साबूदाना खिचडी का वितरण किया गया. कावड यात्रा के सफल आयोजन में तथा शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाने हेतू दर्यापुर पुलिस स्टेशन ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Back to top button