अमरावती

चांदनी चौक डाकघर का स्थालातंरण न किया जाए

पार्षद सलीम बेग की डाक विभाग से मांग

अमरावती/दि.2 – चांदनी चौक स्थित डाकघर का स्थालातंरण न किया जाए ऐसी मांग प्रभाग क्रमांक 15 की पार्षद सलीम बेग ने डाक विभाग से की है. पार्षद सलीम बेग ने इस आशय का निवदेन अमरावती विभाग डाकघर के प्रवर अधीक्षक को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि विगत 26 मार्च के समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार चांदनी चौक स्थित पोस्ट ऑफिस का स्थालांतरण किया जाएगा ऐसी खबर प्रकाशित की गई थी.
चांदनी चौक स्थित डाकघर इस क्षेत्र में विगत 50 से 60 वर्षो से स्थापित है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में यह एकमात्र डाकघर है. इस डाकघर में चार हजार के लगभग नागरिकों के खाते है उसी प्रकार पेंशनधारकों के भी खाते यहां पर खाते है. ऐसे में यहां से डाकघर का स्थालातंरण न किया जाए. स्थालातंरण किए जाने से नागरिकों को परेशानियां उठानी पडेगी अत: डाकघर का स्थालातंरण न किया जाए ऐसी मांग पार्षद सलीम बेग ने डाकघर प्रवर अधीक्षक से निवेदन सौंपकर की है.

Back to top button