खगोलविदों ने चांद को लेकर जानकारी भी दी
अमरावती-दि.10 स्थानीय शिव टेकडी परिवार, अमरावती मनपा, मराठी विज्ञान परिषद, इंडियन कल्चर हॉलीडे स्कूल, युवा शक्ति संगठन तथा उत्कर्ष वेलफेअर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिवटेकडी पर 8 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक तीन दिवसीय कोजागिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत खगोलविदों द्वारा यहां पर उपस्थित होनेवाले लोगों को अत्याधुनिक दूरबीन के जरिये चांद का बेहद पास से दर्शन कराया जा रहा है. साथ ही चांद के बारे में आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही है.
इस तीन दिवसीय उपक्रम के दूसरे दिन रविवार 9 अक्तूबर को यहां बडी धूमधाम के साथ कोजागिरी का पर्व मनाया गया. इस समय पूर्व पार्षद दिनेश बूब, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय की प्रमुख उपस्थिति में विविध उपक्रम हुए. सभी गणमान्यों की उपस्थिति में खगोलविदों द्वारा लोगों को चांद संबंधी विविध जानकारी दी गई. अत्याधुनिक टेलिस्कोप से चांद को करीब से दिखाया गया. कार्यक्रम के अंत में सहभागी लोगों के लिए मेवायुक्त गर्मागरम दूध और पकोड़े का भी इंतजाम किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र महल्ले, डॉ. अजय मेश्राम, सोमेश्वर अभ्यंकर, रमेश परमार, पूर्व सहायक आयुक्त मनपा किशोर उगले, प्रा. सुप्रिया गजभिये, संजय तिरथकर, संजय जाधव, अविनाश भिड़ांगे, रितेश बूब, प्राथमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, प्रवीण गुल्हाणे, विजय गिरुलकर, शैलेश पोहकर, सुुशीलदत्त वागड़े, इंडियन कल्चरल हॉलिडे स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश वैद्य, प्राचार्य पल्लवी वैद्य, शिशिर कावरे, अथर्व वैद्य, सुनील जयंतराव देशमुख, राजेश शर्मा, राहुल उगले, राजेश शर्मा, मनोज आखरे, विक्की घारू, रमेश परमार, गोपाल भूत, छोटू कांडलकर, श्रीकृष्ण चिमोटे, जगदीश राजपूत, निरंजन शेकोकार, अनिल अडवानी, मनोहरलाल बजाज, महेश अडवानी, सुनील डहाने, जया डवरे, नंदा भस्मे, शीला मेश्राम, नीता चिमोटे, रंजना मामर्डे, कामिनी खैरे, वर्षा कदम, वैशाली मैथिव, शीतल बूब, वर्षा तिवारी, ममता बूब, प्रीति साहू, चेतना परमार, आशा साहू, मोहिनी अढाऊ, हर्षा राऊत, मिताली बोरगांवकर, महानगर पालिका शिवटेकड़ी परिसर टीम सदस्य शारदा कड़व, शांति गारसिंबे, कांचन जुनघरे, सुनीता शेरेकर, वर्षा नंदागवली, नंदा मोरे, राधा जाधव, वैष्णवी मिसे, मयूरी कदम, चंपालाल दारसिंभे, रवि कडव, सैय्यद अलीम, कमल वानखडे, मयूरी गिरी, मनोज ठवकर, सैय्यद जावेद, धनराज काले, अखिलेश शर्मा, वैभव मोदी व विशाल मोदी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.