अमरावती

चंद्रभानजी विद्यालय को मिली तिहरी सफलता

बेस्ड बॉल प्रतियोगिता में तीन टीम राज्यस्तर पर

अमरावती/दि.10 – यहां से समीपस्थ पुंड सर्जापुर स्थित चंद्रभानजी विद्यालय ने शासन के क्रीडा विभाग द्बारा आयोजित शालेय बेस्ड बॉल प्रतियोगिता में तीहरी सफलता हासिल की. स्कूल के 14 वर्ष व 17 वर्ष के अंदर के लडके-लडकियों की टीम ने विभागीय प्रतियोगिता में शानदार सफलता पाते हुए राज्यस्तर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया.
पिछले 14 वर्षो से सॉफ्ट बॉल व बेस्ड बॉल खेल में जिलास्तर पर अजिंक्य की परंपरा रहने वाले चंद्रभानजी विद्यालय की टीम ने यह परंपरा कायम रखते हुए विभाग स्तरीय प्रतियोगिता बाजी मारी. यवतमाल में आयोजित विभागीय बेस्ड बॉल प्रतियोगिता में दोनों टीमोंं ने प्रतिस्पर्दियों को मात देते हुए राज्यस्तर की प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया. 17 वर्ष के लडकों की टीम में आदेश तायडे, आयुष देशमुख, आर्यन मकेश्वर, साहिल वाने, गोविंद गंगोले, तेजस थोपाडे, देविदास घुसकाले, यथार्थ मेश्राम, यश सिरसाट, रुद्र दाबेराव, रोहित पारिसे, विशेष कालबांडे, वेदांत शिखरे, साई कदम, सुयोग वानखडे का समावेश है.
लडकियों की टीम में अनुष्का डोमसंदे, आचल मानकर, गुंजन मानकर, तनुजा मेश्राम, तेजस्वीनी तर्हेकर, त्रिशा तायडे, पायल मेहरे, पूजा बघल्ले, राधा पारिसे, राधिका खोरगडे, राधिका माहुरे, शर्वरी मानकर, समीक्षा दुधबावणे, समिक्षा गजभिये, सलोनी सैरिसे, सृष्टि कदम और 14 वर्ष के अंदर बालकों की टीम में संगम घेबड, तन्मय मानकर, प्रथमेश मानकर, जय गोंडाणे, यश थोपाडे, यश मानकर, रौनक तायडे, लकी आठोर, वेदांत आमझरे, वैभव केवट, श्रीजित देवतले, श्रेयश देवतले, समयक आठव, सर्वेश केवदे का समावेश है. वे सभी विद्यार्थी अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, खेल शिक्षक एस. वी. गडीकर, प्रशिक्षण विक्की सैरिसे को देते है. उनकी सफलता पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट व स्कूल समिति के अध्यक्ष तथा शिवाजी संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, मुख्याध्यापक एन.टी. चव्हाण, इंद्रजीत नितनवार, खेल अधिकारी विवेक खोकले, एस. पी. लाजूरकर, वी. के. राठोड, ए. पी. मांगे, के. एस. राजूरकर, आर. एस. मानकर, ए. वी. राजगुरे, सीए शेंडे, आरआर मडावी ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button