अमरावती

दूसरी बार एमडीआरटी बने चंद्रदत्त मिश्रा

26 वर्षों से जुडे हुए एलआईसी के साथ

अमरावती/दि.15 – भारतीय जीवन बीमा निगम के अमरावती मंडल की मुख्य शाखा क्रमांक 1 में विगत 26 वर्षों से जीवन बीमा सलाहकार के तौर पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा ने इस वर्ष लगातार दूसरी बार जीवन बीमा क्षेत्र के सबसे बडे एमडीआरटी सम्मान को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. वर्ष 2022 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के दौरान 29 लाख रुपए का प्रथम प्रिमियम लाते हुए शानदार व्यवसाय करने हेतु चंद्रदत्त मिश्रा को एमडीआरटी सम्मान प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि, एलआईसी में सबसे बडा क्लब माने जाते चेअरमेन क्लब के सदस्य रह चुके चंद्रदत्त मिश्रा वर्ष 1995 से भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुडे हुए है और इस दौरान उन्होंने हजारों लोगों को बीमा सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ ही उन्हें जीवन बीमा का सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए समर्पित सेवा भी दी. एम कॉम व एलएलबी तक उच्च विद्या विभूषित चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा जीवन बीमा के क्षेत्र में कार्यरत रहने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी रुचि रखते है और लायन्स क्लब इंटरनेशनल के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है.
लगातार दूसरी बार एमडीआरटी सम्मान हासिल करने वाले चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा का भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विभागीय प्रबंधक मलिक, मुख्य प्रबंधक खाटी, शाखा प्रबंधक चावरे तथा विकास अधिकारी हेमंत वालचले द्बारा समारोहपूर्वक सत्कार किया गया. साथ ही इस उपलब्धि हेतु चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा का समाज में सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button