अमरावती

चंद्रकांत पोपट बने लोहाणा महापरिषद के विभागीय अध्यक्ष

समाज बंधुओ ने किया सत्कार

अमरावती/दि.20 – अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली एकमेव संस्था श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभागीय अध्यक्ष पद पर शहर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी सामाजिक कार्यकर्ता तथा रघुवीर स्वीट के संचालक चंद्रकांत पोपट का चयन किया गया. पिछले अनेक वर्षो से महापरिषद के माध्यम से चंद्रकांत भाई पोपट सामाजिक कार्य कर रहे है. उनके इस कार्य को देखकर अमरावती विभाग अध्यक्ष पद पर उनका चयन किया गया है.
चंद्रकांत पोपट के चयन पर श्री लोहाणा महाजन समाज की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष जयेशभाई राजा, सचिव धर्मेशभाई आडिया, उपाध्यक्ष अरुणभाई आडिया, कोषाध्यक्ष कमलेशभाई आडतिया, कार्यकारिणी सदस्य सुरेशभाई माखेजा, नरोत्तम सेठिया, अशोक आडतिया, दिपक सेता, नानूभाई बगडाई, सुरेशभाई वासानी, आशीष रायचुरा, नरेश खिरैय्या ने चंद्रकांत भाई पोपट का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

लोहाणा महापरिषद युवक मंडल ने भी किया सम्मानित

श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभगाीय अध्यक्ष पद पर चंद्रकांत भाई पोपट का चयन किए जाने पर श्री लोहाणा नवयुवक मंडल की ओर से भी चंद्रकांत भाई पोपट को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस समय निलेश राजा हार्दिक सोमाइय्या, देवेश राजा, पूर्व अध्यक्ष किशोर कारिया, ब्रिजेश वसानी, शैलेश आडतिया, कमलेश कारिया उपस्थित थे.

Back to top button