अमरावती

चंद्रकिशोर मीणा अमरावती के विशेष पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त

आयजी डॉ. मकरंद रानडे का हुआ तबादला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – वर्ष २००६ की बैच के आयपीएस अधिकारी चंद्रकिशोर मीणा को अमरावती पुलिस परिक्षेत्र का विशेष पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही अब तक अमरावती रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रहे डॉ. मकरंद रानडे का यहां से अन्यत्र तबादला किया गया है. मूलत: राजस्थान के अलवर जिला निवासी चंद्रकिशोर मीणा ने २८ वर्ष की आयु में वर्ष २००६ के दौरान युपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वे इससे पहले विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में बेहद महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है. किसी समय न्नसल प्रभावित एटापल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके चंद्रकिशोर मीणा न्नसल सेल के पुलिस अधीक्षक भी रहे. साथ ही उन्होंने बतौर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्त नागपुर व अकोला सहित नांदेड व औरंगाबाद में भी अपनी सेवाएं प्रदान की. अपराध एवं अपराधियों के लिए बेहद सख्त मिजाज माने जाते चंद्रकिशोर मीणा ने अपने सेवाकाल के दौरान शानदार कार्य प्रदर्शन के दम पर कई पदक व प्रशस्तीपत्र भी हासिल किये है और उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्ती दी गई है. कहा जा सकता है कि, महज ४३ वर्ष की आयु में विशेष पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पहुंचनेवाले चंद्रकिशोर मीणा इस पद पर अमरावती रेंज में अब तक के सबसे युवा अधिकारी है.

Related Articles

Back to top button