अमरावती

नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल में चंद्रमहल की झांकी

सचिनदेव महाराज व उद्यमि नरेंद्र भाराणी के हाथों शुभारंभ

उपस्थित अतिथियों का किया विशेष सत्कार
अमरावती -/दि.2 बुधवारा के प्राचीन नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल में इस साल जयपुर स्थित चंद्रमहल की झांकी साकार की गई. गुरुवार को विधिविधान के साथ अनुष्ठान के बीच अच्यूत महाराज के परम शिष्य सचिनदेव महाराज तथा शहर के उद्यमि नंदा साडी के संचालक नरेंद्र भाराणी के हाथों शुभारंभ किया गया. चंद्रमहल चयपुर के राजा जयसिंह (द्बितीय) द्बारा बनाया गया था, जो सिटी पैलेस परिसर में स्थित हैं. यह महल पूरे किले का एक सातवे हिस्से को घेरे हुए हैं. वर्तमान समय में जयपुर के महाराज का यह निवास स्थान हैं. महल अपने सुंदर पुष्प अलंकरण, शिशे से जडी दीवारों और भीत्ती चित्रों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, यह एक 7 मंजिला गढ भी हैं. जिनमें से पहली 2 मंजिले सुख निवास हॉल का हिस्सा हैं.
इस प्रतिकृति को बुधवारा स्थित नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल ने साकार करने का प्रयास किया हैं. इस साल गणेशोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को झांकी का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया. उपस्थित मान्यवरों का स्मृतिचिन्ह पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सचिनदेव महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि, इस पावन अवसर पर मुझे आने का अवसर मिला हैं. मैं धन्य हो गया हूं. इस धरा पर मुझे नई उर्जा का आभास हो रहा हैं. भगवान गणेश उर्जा के आध्य देवता हैं. उनके आगमन से सभी का जीवन मंगलमय हो. सभी प्राणीमात्र का कल्याण हो. मंडल के सभी पदाधिकारी एवं उपस्थित लोग जनमानस की सेवा कर उन्हें समस्याओं से उभारने में मदद करेंगे यही कामना.
उद्यमि नरेंद्र भारानी ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया. उद्घाटन समारोह के पश्चात रात 9 बजे अनंत विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य समर्थ माउली के साथ जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, सौ. आष्टीकर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, कांग्रेस महिला आघाडी अध्यक्षा डॉ. प्रा. अंजली ठाकरे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, डॉ. पंजाबराव देशमुख, बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष डॉ. संदीप दानखेडे, स्वागताध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, चंदू पवार, उपाध्यक्ष नवीन चोरडिया, कैलास गिरोडकर, सचिव राजीव पिंजरकर, कोषाध्यक्ष मनीष काजनेकर, सुरेश रतावा उपस्थित थे.
अनेक मान्यवरों ने भी भगवान गणेश की आरती की. उसके पश्चात सभी का स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर नीलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे, उपाध्यक्ष विवेक बारलिंगे, राजेंद्र गावफले, सचिव पंकज लुंगीकर, सहसचिव कृष्णा पिंपलकर, नीलेश कारंजकर, कोषाध्यक्ष विवेक गुल्हाणे, नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष अद्वेत साउरकर, उपाध्यक्ष अजिंक्य गुल्हाणे, सचिव खडेकार, अनिकेत ढेंगले, सचिव मंदार नानोटी, सहसचिव प्रितम भोरे, कोषाध्यक्ष निहाल केवले, दीपक गुल्हाणे, मधुकर साउरकर, कुणाल ढेंगले, राजेंद्र शेरेकर, संजय शेरेकर सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button