अमरावतीमहाराष्ट्र

चंद्रशेखर बावनकुले को फिरसे सौंपा जाए पालकमंत्री पद

मीडिया से बातचीत में की अपेक्षा व्यक्त

अमरावती/दि.24-राज्य के राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को अमरावती जिले का पालकमंत्री पद सौंपा जाए. क्योंकि उनके कारण सभी को न्याय मिलेगा, यह अपेक्षा बडनेरा के विधायक रवि राणा ने व्यक्त की. नए पालकमंत्री कौन? इस विषय पर सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह महत्वपूर्ण बयान किया.
अमरावती जिले के पालकमंत्री पद की जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपी जाए, यह बात विधायक रवि राणा ने कही. विदर्भ को मुख्यमंत्री पद मिला है, देवेंद्र फडणवीस जैसा सक्षम और मजबूत मुख्यमंत्री विदभ्र को मिला है. इस बार सभी अच्छे विभाग विदर्भ को मिलने का दावा विधायक रवि राणा ने किया है. चंद्रशेखर बावनकुले को अमरावती का अच्छा अभ्यास है, ऐसा भी विधायक राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा.

Back to top button