अमरावतीमहाराष्ट्र

चंद्रशेखर भोयर बने भाजपा शिक्षक आघाडी प्रदेश सहसंयोजक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि. 24-शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा अमरावती संभाग के शिक्षक नेता चंद्रशेखर भोयर की नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी शिक्षक आघाडी के महाराष्ट्र प्रदेश सहसंयोजक पद पर की गई है. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सौंपा और आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाए दी.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भाजपा नेता संजय कुटे, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद वाघ, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री उपेन्द्र कोठेकर, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे, विधायक रवि राणा, विधायक प्रताप अडसड, विधायक केवलराम काले, विधायक यावलकर, विधायक राजेश वानखडे, विधान परिषद सदस्य दादाराव केचे, विधायक परिषद सदस्य संदीप जोशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गावंडे, उपस्थित थे. शेखर भोयर ने अपनी नियुक्ति को लेकर अमरावती जिला भाजपा उपाध्यक्ष छाया दंडाले, भाजपा प्रदेश सहसंयोजक दिनेश सूर्यवंशी, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर सहित अमरावती संभाग और शहर तथा जिले के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. शेखर भोयर की नियुक्ति का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

* शिक्षकों को न्याय दिलाने संघर्ष करूंगा
भाजपा प्रदेश सहसंयोजक पद की बडी जिम्मेदारी मुझ पर सौंपी गई है. मैं वरिष्ठ नेताओं के विश्वास पर खरा उतरकर शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा और मुझे सौंपे गये पद के साथ भी निश्चित रूप से न्याय देने का प्रयास करूंगा. संगठन को बढाने और शिक्षकों के न्यायिक अधिकारों के लिए उसी प्रकार उनकी सेवा सुरक्षा के लिए दिन रात काम करूंगा. राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की सहायता से राज्य के शिक्षकों के प्रश्न हल करने का साथ ही संपूर्ण राज्य में भाजपा शिक्षक आघाडी का जाल बुनकर शिक्षकों की श्रृंखला का निर्माण करूंगा. पार्टी के विचार घर- घर पहुंचाकर पार्टी को बढाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
चंद्रशेखर भोयर,
भाजपा शिक्षक आघाडी प्रदेश सहसंयोजक

Back to top button