अमरावतीमहाराष्ट्र
चंद्रशेखर कुलकर्णी विश्वस्त मंडल के बने अध्यक्ष

नांदगांव पेठ/दि.6-श्री दत्त मंदिर झिरी के ब्रह्मचारी योगीवर श्री सीताराम महाराज टेम्ब्ये संस्था के विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर कुलकर्णी तथा प्रा. डॉ. देवदत्त बोधनकर की सचिव पद पर नियुक्ति की गई.
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर किरण हातगांवकर, कोषाध्यक्ष दिलीपराव काले, सहसचिव प्रवीण सकलकले की आमसहमति से नियुक्ति की गई. संस्थान के विश्वस्त शिवराय कुलकर्णी, चंद्रकांत कलोती, सोपान गोडबोले, दिलीप अडिया, धनंजय डबरे, लक्ष्मीकांत बागडी, सुभाष सुतोणे इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित थे.